India cricketer Piyush Chawla's father died on Monday due to covid 19 | वनइंडिया हिंदी

2021-05-10 409



India cricketer Piyush Chawla's father died on Monday. The cricketer said on Social media that we announce that my beloved father, Mr Pramod Kumar Chawla, left for the heavenly abode on 10th May 2021. He was suffering from covid and post covid complications. We invite your kind thoughts and prayers in this difficult times. May his noble soul rest in peace.


भारतीय क्रिकेटर टीम के अनुभवी लेग स्पिनर पीयूष चावला के पिता प्रमोद कुमार चावला का सोमवार सुबह निधन हो गया, वह कोरोना वायरस से संक्रमित थे और पिछले कुछ दिनों से दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती थे, पिता के निधन की खबर खुद पीयूष चावला ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी, पीयूष चावला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने पिता की तस्वीर पोस्ट करते हुए, कैप्शन में लिखा है, ''आज उनके बिना जीवन पहले जैसा नहीं रहा, आज मेरी ताकत का स्तंभ खो गया है।, इससे पहले राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेले तेज गेंदबाज चेतन सकारिया के पिता की रविवार को कोविड-19 की वजह से निधन हो गया है। उनके पिता हाल ही में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।


#PiyushChawla #PiyushChawlafather #Covid19